अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एन एस एस की चारों इकाइयों द्वारा जिला प्रशासन बीकानेर, जिला पुलिस विभाग तथा पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालयी छात्राओं के लिए “ऑपरेशन सुरक्षा चक्र” आत्मरक्षा (मार्शल आर्ट) प्रशिक्षण शिविर 2023 का शुभारंभ किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ इंदिरा गोस्वामी ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ. इंदिरा गोस्वामी ने कहा कि समाज में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए उनको आत्मरक्षा सीखना बहुत जरूरी है।
मीडिया प्रभारी डॉ उज्ज्वल गोस्वामी ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 7 दिन तक आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत प्रशिक्षण शिविर में टेक्निकल डायरेक्टर प्रीतम सेन जी के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। चारों टीम लीडर हर्षिता शर्मा, खुशबू परिहार,पूजा सोनिवाल, विजयलक्ष्मी मेघवाल के सहित एनएसएस व एनसीसी की अनेक बालिकाओं ने बालिकाओं के खिलाफ अपराध एवं अवांछित व्यवहार तथा उन पर होने वाले असामाजिक तत्वों के दुर्व्यवहार के विरुद्ध सचेत होते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखे । कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु कांडपाल ,डॉ अंजू सांगवा व डॉ सुनीता बिश्नोई उपस्थित रहे ।