Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, April 19

माध्यमिक शिक्षा निदेशक का नया आदेश, अब राजस्थान के सभी स्कूलों में होगा लागू, जानें क्या है?

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में स्कूल से गायब रहने वाले विद्यार्थियों पर अब प्रतिदिन नजर रहेंगी। इसके लिए विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी शुरू की जा रही है। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में ही गैर हाजिर विद्यार्थियों का पता लगा लिया जाएगा। शिक्षक ऐप में यह हाजिरी प्रतिदिन सबमिट की जाएगी। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल और महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शुरू किया गया यह पायलट प्रोजेक्ट अब सभी स्कूलों में लागू करने के निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान का आगाज मंगलवार से कर दिया। इस अभियान में नामांकन बढ़ाना, ड्रापआउट बालक-बालिकाओं को नामांकन के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल से पुन: जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले चरण में 15 अप्रेल से 9 मई तक हाउस होल्ड सर्वे और बच्चों का चिन्हिकरण किया जाएगा। 10 मई से 16 मई तक नामांकन किया जाएगा।

Click to listen highlighted text!