Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

वन विभाग के कर्मचारियों से की धक्का-मुक्की, रोका तो मारपीट…

अभिनव न्यूज, बीकानेर। रणधीसर क्षेत्र में सोलर प्लांट लगाते हुए खेजड़ी के पेड़ों को काटने वालों पर वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। इतना ही नहीं जब्त गाड़ी भी लेकर भाग गए। अब वन विभाग ने राज कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है। गजनेर थाने के रणधीसर में एक प्राइवेट फर्म सोलर प्लांट लगा रही है। इसके लिए बिना अनुमति खेजड़ी के पेड़ काटे गए। दीपावली के दिन ही रविवार को बड़ी संख्या में पेड़ काटकर एक वाहन में बाहर ले जा रहे थे।

वनपाल रिजवान समेजा को इसका पता चला तो मौके पर पहुंचे। वहां से अवैध रूप से कटे पेड़ों को ले जा रही पिकअप गाड़ी को रोका गया। रास्ते में पिकअप गाड़ी का मालिक रब्बू खान पहुंच गया। उसने वनकर्मी के साथ धक्का मुक्की की और जबरन जब्त पिकअप को भगाकर ले गया। वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रब्बू खान के खिलाफ गजनेर थाने में मामला दर्ज कराया है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस दबिश देकर रब्बू खान को पकड़ने की मशक्कत कर रही है। बीकानेर जिले में जहां भी सोलर प्लांट लग रहे हैं, वहां से खेजड़ी के पेड़ों को काटा जा रहा है। इसके लिए एक प्रक्रिया तय है, जिसका सोलर प्लांट संचालक पालन नहीं कर रहे हैं। चोरी छिपे पेड़ों काे काटकर बेच दिया जाता है।

Click to listen highlighted text!