Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

स्टोरियों पर शिकंजा:आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगाते भीलवाड़ा व उदयपुर के 7 सटाेरियाें काे पकड़ा

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं।
डीएसटी टीम व काेतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहर के रीको आवासीय क्षेत्र स्थित एक मकान में दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए के सट्टे का कारोबार कर रहे 7 युवकाें काे गिरफ्तार कर 14 माेबाइल, लैपटाॅप तथा अत्याधुनिक सट्टा उपकरणों वाला सूटकेश जब्त किया गया है। गिरफ्तार सभी आराेपी उदयपुर व भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। इनमें एक यूथ कांग्रेस उदयपुर का जिलाध्यक्ष भी शामिल।

काेतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि मुखबिर की इतला पर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार सटोरियो (क्रिकेट बुकी) के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एएसपी डॉ.तेजपाल सिंह, डीएसपी शहर शंकरलाल छाबा के सुपरविजन में साेमवार रात्रि में काेतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा, प्रशिक्षु एसआई अभिलाषा व डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह के नेतृत्व में शहर रीको आवासीय क्षेत्र स्थित प्रकाश मान के मकान में दबिश दी गई। वहां व्यापक स्तर पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था।

लखनऊ वर्सेज बैंगलुरू आईपीएल क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर चल रहा है। पुलिस ने हिरण मगरी उदयपुर निवासी मुकेश कुमार (43) पुत्र चंदूमल सिंधी, सिंधुनगर भीलवाड़ा निवासी पंकज सिंधी (32) बापू नगर भीलवाड़ा निवासी अशोक सिंधी (40) पुत्र दुर्गादास, पुराना बापूनगर भीलवाड़ा निवासी प्रमोद भारद्वाज (36) पुत्र सुरेश भारद्वाज, हिरण मगरी उदयपुर निवासी अरविंद सिंह राठौड़ (33) पुत्र भैरू सिंह, हाथीपाेल उदयपुर निवासी हिमांशु चौधरी (34) पुत्र पुष्कर राज सिंह व चित्रकूट उदयपुर निवासी राजेंद्र सिंह (31) पुत्र रघुनाथ सिंह काे पकड़ लिया।

आराेपियाें के पास पेटी (सूटकेश) जिसमें नीचे की तरफ 17 मोबाइल, कुल 30 स्पीकर लगे हुए थे जिसमें केबल कनेक्ट होकर एक माउथ पीस लगा हुआ था, दो लेपटॉप, लेपटॉप स्टैंड, एक एलईडी जिसमें क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण चल रहा था। 14 मोबाईल, दो केलकुलेटर, 7 बॉल पेन, 7 रजिस्टर व एक स्लीप पेड जिनमें सटटे का हिसाब लिखा हुआ था जब्त कर लिया। आराेपियाें काे गिरफतार कर थाने लाया गया। सटटे में प्रयुक्त उपकरणों को जब्त किया।

Click to listen highlighted text!