अभिनव न्यूज, बीकानेर। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना की आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा सत्र 2023-24 की अंतरिम वरीयता सूची जारी की गई है। बीकानेर जिले के नोडल महाविद्यालय राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के द्वारा भी समस्त महाविद्यालयों को सूचित किया गया है कि उक्त योजना में आवेदित सभी विद्यार्थी अपने-अपने नामों की अवलोकन कर लें तथा संबंद्धित महाविद्यालय को इसकी तुरंत सूचना दें। जिला नोडल प्रभारी डॉक्टर रेनू बंसल ने बताया कि सामान्य वर्ग की सभी छात्राओं एवं अनुसूचित जाति, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घूमंतु, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग हेतु अस्थाई वरीयता सूची जारी की गई है । कालीबाई भील मेधावी तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना की अंतरिम वरीयता सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस अंतरिम वरीयता सूची में उल्लिखित छात्राओं के विवरण में कोई आपत्ति होने पर संबंधित प्राचार्य को अवगत कराना होगा तथा संबद्ध महाविद्यालय निर्धारित प्रपत्र में नोडल महाविद्यालय को सूचित करेंगे। प्राचार्य डॉक्टर अभिलाषा आल्हा ने बताया कि सत्र 2023-24 में कालीबाई भील मेधावी तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना की अंतरिम वरीयता सूची का विद्यार्थी अवलोकन कर आपत्ति होने पर संबंधित प्राचार्य को तुरंत अवगत करवा सकते हैं तदुपरांत ही नोडल महाविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही की जा सकेगी।