Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

बीकानेर: चार दिन से लापता स्कूली छात्रा और टीचर के लव अफेयर का मामला

अभिनव न्यूज, बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ में एजी मिशन स्कूल की टिचर द्वारा छात्रा को भगा ले जाने के मामले का अभी तक पटाक्षेप नहीं हुआ है,पुलिस ना तो छात्रा को दस्तयाब कर पायी है ना ही टीचर को गिरफ्तार। इससे कस्बे में माहौल संवैदनशील बना हुआ है। इस घटना के विरोध में मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ बंद के आव्हान को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने व्यापक बंदोबश्त कर लिये है,मामले को लव जेहाद से जोडक़र देखा जा रहा है इसलिये पुलिस ने जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुला लिया है।

बंद को देखते हुए पुलिस मंगलवार सुबह ही कस्बे के चप्पे चप्पे पर तैनात हो गई। इससे समूचा कस्बा पुलिस छावनी बन गया है। इससे पहले प्रशासन,पुलिस और शांति समिति प्रतिनिधियों की हुई मिटिंग में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी और सीओ रामेश्वर लाल ने बंद के दौरान कस्बे में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि बंद के दौरान उपद्रव अथवा हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जायेगी।

मामले को लेकर अफवाहों का माहौल गरम होने से खुफिया पुलिस ने भी श्रीडूंगरगढ़ में निगरानी बढ़ा दी है । मिटिंग में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक,ओमप्रकाश बाना, भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, डॉ.विवेक माचरा, सीताराम सोनी, प्रदीप जोशी, श्याम सुदंर जोशी, संतोष बोहरा, वासुदेव जोशी, भैराराम डूडी,सीआई श्रीडूंगरगढ़ अशोक विश्नोई, पुलिस निरीक्षक इंद्र कुमार मौके पर मौजूद रहे। इस घटना में स्वर्णकार समुदाय की नाबालिग छात्रा को स्कूली टीचर द्वारा भगा ले जाने के कारण कस्बे के लोगों में एजी मिशन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी है । पुलिस ने एतिहात के तौर पर एजी मिशन स्कूल के पास भी पुलिस तैनात कर दी है।

-नेता प्रतिपक्ष राठौड़ पहुंचे,परिजनों से की मुलाकात
इस बीच खबर आई है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र ङ्क्षसह राठौड़ भी मंगलवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और उन्होने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। राठौड़ ने नाबालिग स्कूली छात्रा को अब तक दस्तयाब नहीं किये जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की। उन्होने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में सवैदनशील होकर कार्यवाही करने का आव्हान करते हुए कहा कि नाबालिग छात्रा को जल्द से जल्द दस्तयाब कर मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावे।

-परिजनों ने जताई नाराजगी
चार दिन पहले गायक हुई नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब करने में पुलिस की नाकामी को लेकर उसके परिजनों में गहरी नाराजगी है। परिजनों ने आरोप लगाये है कि टीचर निधा बहलीन ने लडक़ी का ब्रेनवॉस कर रखा है, वो हमारी लडक़ी को गुमराह कर ले गई है। परिजनों ने लडक़ी का धर्म परिवर्तन कराये जाने की आंशका भी जताई है। वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि देर रात तक स्कूली छात्रा और टीचर को दस्तयाब कर लिया जायेगा। उनसे पूछताछ के बाद ही सारे मामले की सच्चाई सामने आयेगी।

Click to listen highlighted text!