Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

स्कूल बस की भिडंत:एक दर्जन से अधिक घायल, चार जनों को किया रेफर

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं:
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी के थाना क्षेत्र के लीला ढ़ाणी में दो स्कूल बस की भिंडन्त हो गई। हादसे में छात्र सहित 11 लोगों के घायल होने की सूचना है। दोनों बस एक ही स्कूल की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को गुढ़गौडजी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है।

जहां तीन छात्र सहित अन्य एक स्कूल स्टाफ की हाला गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया है। बाकी अन्य घायलों का गुढ़ागौड़जी के सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

हादसे में बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है। इस संबंध में स्कूल संचालक की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। घटना स्कूल की छुट्टी के बाद की है। स्कूल बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी।

इस दौरान बस चालकों की लापरवाही से हादसा हो गया। हादसे में मोहित उम्र 14 पुत्र ओमप्रकाश, अंकित उम्र 11 पुत्र नेमीचंद, निखिल उम्र 10 वर्ष पुत्र सुनील टोड़ी तथा भावना पत्नी सुनील को हालात गंभीर बताई जा रही है, जिन्हे प्राथमिक उपचार के रेफर कर दिया है। वही रजत, यशविता, विवेक, आरव, निर्मला, यसमती, हतेश को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया हैं

Click to listen highlighted text!