Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

सर्वोदय विचार परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी: कक्षा 6 से कॉलेज के स्टूडेन्ट्स भाग लेंगे, जिला मुख्यालय पर होगा एग्जाम

अभिनव टाइम्स।अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एवं सिद्धान्तों से विद्यार्थियों को रूबरू कराने के लिए सर्वोदय विचार परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित होगी। यह परीक्षा राज्य के सभी निर्धारित जिला मुख्यालयों पर होगी। इस परीक्षा में राज्य के विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत नियमित परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए तीन ग्रुप होंगे। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी ग्रुप एक में, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी ग्रुप दो और महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी ग्रुप तीन की परीक्षा में भाग लेंगे। ग्रुप एक की परीक्षा के प्रश्न पत्र में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। ग्रुप दो व तीन के प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन अपने महाविद्यालय/विद्यालय प्रधान के माध्यम से ही ऑनलाईन कर सकेगा। इस परीक्षा का पाठ्यक्रम गॉधीजी के जीवनवृत, उनके आदर्श एवं समर्पण से संबधित पुस्तकों से रहेगा विस्तृत जानकारी एवं पाठ्यक्रम बोर्ड की बेवसाईट पर जारी किया कर दिया गया है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों में से वरीयता प्राप्त छात्र/छात्राओं तीनों वर्ग में राज्य स्तर और जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा, जिसकी सूची ऑनलाईन जारी की जाएगी।

Click to listen highlighted text!