अभिनव न्यूज, बीकानेर। सरपंच प्रतिनिधि पर फोन के जरिए धमकाने का मामला सामने आया है। मामला नाल थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में खारी चारणान निवासी विष्णु शर्मा ने जयमलसर निवासी विक्रम सिंह पुत्र ओमसिंह, जयमलसर निवासी मदन सिंह पुत्र ओमसिंह, शिशुपाल सिंह, सुरेश मूण्ड व आठ-दस अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने घटना 15 सितंबर को नोखा दया रोड पर होना बताया है।
रिपोर्ट में बताया कि उसकी फर्म विष्णु कंस्ट्रक्शन कंपनी जो कि नोखा दया रोड पर सौर ऊर्जा का कार्य करती है। आरोप है कि जयमलसर सरपंच प्रतिनिधि ने जरिये फोन धमकाया व कहा कि काम करना है तो कमीशन देना पड़ेगा। आरोप है कि 15 सितंबर को सरपंच प्रतिनिधि अपने साथियों सहित आया व धमकाया तथा काम करने वाले के साथ जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 327, 506, 143 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।