अभिनव न्यूज, अणतपुरा। अणतपुरा (जोबनेर) कस्बे की निकटम ग्राम पंचायत अणतपुरा मे दो दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया । पंचायत प्रशासन के द्वारा सरपंच बाबूलाल लाल चौधरी ने बताया सम्पूर्ण पचायत में यह कार्यक्रम चलाया गया था जिसमे हर ढाणी में पौधा वितरण किया गया । युवा शक्ति टीम के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण रोपण किया गया तथा श्रम दान किया गया।
खेल मैदान, मंदिर परिसर और गांव के आस पास सार्वजनिक स्थान पर पौधे लगाए गये । चौधरी ने कहा कि पेड़ महत्वपूर्ण हैं, वे हमें ऑक्सीजन देते हैं, कार्बन जमा करते हैं, मिट्टी को स्थिर करते हैं और दुनिया के वन्यजीवों को जीवन देते हैं।
वे हमें उपकरण और आश्रय के लिए सामग्री भी प्रदान करते हैं। पेड़ बाढ़ और मिट्टी के कटाव को रोकने में भी मदद करते हैं, हजारों लीटर तूफानी पानी को अवशोषित करते हैं। पेड़ो के बिना पृथ्वी में जीवन की कल्पना नही किया जा सकता. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी नवल किशोर शर्मा, कंपाउडर रामचंद्र बिजारणियां, जगदीश जाखड़, मालचंद कुमावत ,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सहकारी समिति अध्यक्ष मोहन लाल यादव सहित समस्त ग्राम वासियो उपस्थित रहे।
संवाददाता : मोना कुमावत