


अभिनव न्यूज
जयपुर। जयपुर में एक कोचिंग की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बीच रोड पर हाथ पकड़ मनचले ने फ्रेंडशिप करने का ऑफर दिया। मना करने पर मनचले ने नाबालिग छात्रा को थप्पड़ मार दिया। बजाज नगर थाने में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (मालवीय नगर) देवी सहाय मीणा कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी 17 साल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। वह गोपालपुरा पुलिया के पास स्थित इंस्टीट्यूट में कोचिंग पढ़ने आती है। पिछले 3-4 दिन से एक लड़का इंस्टीट्यूट आते-जाते समय नाबालिग छात्रा से बीच रास्ते छेड़छाड़ करता है।
3 जून को मनचले लड़के ने सरेराह गोपालपुरा पुलिया के नीचे नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की। उसका हाथ पकड़ कर फ्रेंडशिप करने के लिए दबाव बनाने लगा। मना करने पर गुस्साएं मनचले ने नाबालिग छात्रा को थप्पड़ मार दिया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। नाबालिग छात्रा के पिता ने बजाज नगर थाने में आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।