Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती

अभिनव न्यूज बीकानेर।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में शपथ ग्रहण तथा राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए मार्च पास्ट और यूनिटी रन आयोजित करवाई जाएगी।

जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने कहा कि यूनिटी रन के लिए रूट तय किया जाए तथा सभी कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करवाए जाए। उन्होंने आयोजन के संबंध में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की और कहा कि कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों तथा युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक कृष्ण कुमार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, सीओ स्काउट जसवंत राजपुरोहित, नेहरू युवा केंद्र के छोटू राम पूनिया, नगर निगम के जगमोहन हर्ष मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!