अभिनव टाइम्स बीकानेर |
उतर प्रदेश सरकार द्वारा संस्कृति विभाग के अंतर्गत स्थापित संत कबीर अकादमी, मगहर ने अकादमी के कार्यों और संत कबीर के दर्शन को व्यापक तौर पर कार्य करने के लिए राजस्थान में सुप्रसिद्ध “राजस्थान कबीर यात्रा” निकालने वाले और संत कबीर के साहित्य को लेकर व्यापक तौर पर कार्य कर रही बीकानेर की सांस्कृतिक संस्था लोकायन साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू -मेमोरंडम ऑफ अंडर स्टैंडिंग) हस्ताक्षरित कर अनुबंध किया।
इस समझौते के तहत संत कबीर साहित्य-दर्शन, निर्गुण संत परंपरा और लोककला को लेकर अध्ययन, शोध, प्रदर्शन और संकलन व परस्पर बहुआयामी सहयोग आदान-प्रदान किया जाएगा। गुरुवार 1 सितंबर 2022 को संस्कृति विभाग, नवम तल जवाहर भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ में संत कबीर अकादमी की ओर से विशेष सचिव व संत कबीर अकादमी के निदेशक श्री आनन्द कुमार और लोकायन संस्थान की ओर से सचिव गोपाल सिंह चौहान की ओर से समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक अमित अग्निहोत्री और प्रबंध सलाहकार आशुतोष द्विवेदी ने साक्षी के तौर पर हस्ताक्षर किए गए। इसी के साथ संत कबीर अकादमी का राजस्थान की लोकायन संस्थान के साथ उदेश्यों की प्राप्ति के लिए परस्पर सहयोग का अनुबंध हुआ।