Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड एवं पुरस्कारों की घोषणा
भाटी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

अभिनव न्यूज जोधपुर।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर की आज आयोजित हुई साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक में वर्ष 2022-23 के 12 अवॉर्ड एवं 11 पुरस्कार देने का सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया। साथ ही रंगनिर्देशक रमेश भाटी को कोषाध्यक्ष चुना गया। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने अकादमी फैलोशिप सम्मान, अवॉर्ड एवं पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि अकादमी का सर्वोच्च फैलोशिप सम्मान देश की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं गायिका ईला अरूण, मुम्बई को प्रदान किया जायेगा।

इन्हें पुरस्कार स्वरूप 1,00,000/-रू0 नकद व ताम्र पत्र प्रदत्त किये जायेंगे। विभिन्न विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 12 अवॉर्डाे के अन्तर्गत प्रत्येक को 51,000/-रू0 नकद व ताम्रपत्र प्रदान किये जायेंगे। ये अवार्ड जोधपुर के श्री मुकुन्द क्षीरसागर को शास्त्रीय गायन, श्री नियाज अहमद जोधपुर को सितार वादन, श्रीमती रेखा ठाकर जयपुर को कथक नृत्य, श्री नाथूलाल सोलंकी पुष्कर को नगाड़ा वादन व लोकगीत गायन में श्री मामे खान जैसलमेर, श्रीमती विजयलक्ष्मी आमेठा उदयपुर को लोकनृत्य, श्री मोहम्मद अली-गनी मुम्बई को संयुक्त रूप से सुगम संगीत, श्री रमेष बोहरा बीकानेर को रंगमंच (अभिनय), श्री शहजोर अली जयपुर को रंगमंच (रंगशिल्प), श्री बी.एम. व्यास, मुम्बई को रंगमंच (निर्देशन), श्री तोलाराम मेघवाल उदयपुर को कठपुतली कला एवं श्री हरिदत्त कल्ला जयपुर को समग्र कला साधना हेतु अकादमी अवार्ड से नवाजा जायेगा।

श्रीमती बिनाका जेश मालू ने कहा कि युवा पुरस्कारों के तहत में श्री अनुपराज पुरोहित जोधपुर को शास्त्रीय गायन, श्री कपिल वैष्णव जोधपुर को तबला वादन, सुश्री प्रेरणा राठी जोधपुर को कथक नृत्य व श्री अमित पलवार अलवर को तालबन्दी गायन, सुश्री रेनु नागर अलवर-सुगम संगीत, श्री अभिषेक मुद्गल जयपुर – रंगमंच (निर्देशन) के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक कलाकार को 25,000/-रू0 नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
बाल प्रतिभा पुरस्कारों में श्री मोहम्मद फेज जोधपुर को सुगम संगीत, श्री थानु खान बाड़मेर को लोक गायन, श्री मोहम्मद जमाल जयपुर तबला वादन हेतु तथा अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त सुश्री एंजल सुखवानी उदयपुर को कथक नृत्य व सुश्री सीया ओझा जोधपुर को शास्त्रीय गायन के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार के तहत प्रत्येक कलाकार को 11,000/-रू0 नकद तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। अकादमी सचिव डॉ. सुरजमल राव ने बताया कि सभा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के सम्पन्न कार्यक्रमों का अनुमोदन किया एवं नवम्बर 2022 से मार्च 2023 तक सम्पन्न किये जाने वाले कार्यक्रमों का अनुमोदन करते हुये वित्तीय वर्ष 2023-24 में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण भी किया। साधारण सभा ने एक अन्य निर्णय में प्रदेश के सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत 14 नई संस्थाओं को अकादमी सम्बद्धता प्रदान की गई और 12 संस्थाओं की सम्बद्धता समाप्त की गई।
अकादमी अध्यक्ष ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य के 75 वर्ष पूर्ण कर चुके 75 वरिष्ठ कलाकारों को कला पुरोधा सम्मान प्रदान किया जायेगा।

Click to listen highlighted text!