Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

संगीत मनीषी डॉ मुरारी शर्मा जयंती समारोह में होगा नगर की 5 विभूतियों का सम्मान

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
संगीत मनीषी डॉ मुरारी शर्मा की 79 वी जयंती पर म्यूजिकल इमोशंस ग्रुप एवं बागेश्वरी साहित्य कला सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 4 अप्रैल मंगलवार को सांय 4 बजे महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम में नगर की  5 विभूतियों को संगीत साधना सम्मान अर्पित किया जाएगा ।

     बागेश्वरी संस्थान के अध्यक्ष अब्दुल शकूर सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचारिणी संस्था के संरक्षक श्याम महर्षि,  अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद, विशिष्ठ अतिथि डॉ सरस्वती बिश्नोई, लोकगायिका श्रीमती राजकुमारी मारू, व्यंग्यकार डॉ अजय जोशी, सितारवादक असित गोस्वामी होंगे ।

      म्यूजिकल इमोशंस के अध्यक्ष अहमद बशीर सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम श्री संगीत भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल मारू, संगीतज्ञ आभा शंकरन, प्रो रोजी श्रीवास्तव, वरिष्ठ लेखक कला समीक्षक अशफाक कादरी, कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार का सम्मान किया जाएगा ।

   कार्यक्रम संयोजक चंद्रशेखर सांवरिया ने बताया कि कार्यक्रम में संगीत मनीषी डॉ मुरारी शर्मा के व्यक्तित्व कृतित्व, मानवीय, वैज्ञानिक, दार्शनिक साहित्यिक पक्ष पर चर्चा की जाएगी । कार्यक्रम में संगीतज्ञ अहमद बशीर सिसोदिया के निर्देशन में नगर संगीत कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे ।

Click to listen highlighted text!