Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

महानंद महादेव मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम का आयोजन 12 मई को

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति के तत्वावधान में 12 मई को श्रीरामसर रोड स्थित महानंद महादेव मंदिर में कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित के सान्निध्य में निःशुल्क यज्ञोपवीत कार्यक्रम होगा। इसको लेकर समितियों का गठन किया गया है।

अध्यक्ष किशन पुरोहित ने बताया कि समिति का उद्देश्य हमारी वैदिक परंपराओं को कायम रखते हुए आर्थिक व्यय को कम करना है। दाऊ लाल कल्ला के नेतृत्व में समिति के सदस्य विभिन्न मोहल्लों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं ।

यज्ञोपवीत संस्कार के तहत मायरा, देराली या किसी भी प्रकार का प्रीतिभोज नहीं होगा। समिति के रविंद्र आचार्य ने बताया कि आमजन में इस उद्देश्य के लिए जनचेतना और समाज के गणमान्य लोगों की भागीदारी इस आयोजन में लगातार बढ़ रही है।

व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बटुकों का पंजीकरण 10 मई तक करा सकते हैं। आयोजन को लेकर गणेश आचार्य, विनोद आचार्य, प्रेम भादाणी, माधव बिस्सा, रोहित, विजय, अमित, शुभम, महेंद्र, अमरचंद, नमामी शंकर, सुरेश पुरोहित, पवन जोशी सहित कई सदस्य भागीदारी निभा रहे हैं।

Click to listen highlighted text!