Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

2 हजार का नोट बदलने को लेकर सामने आया RBI गवर्नर का बड़ा बयान, कही ये बात

अभिनव न्यूज
नई दिल्ली:
2 हजार का नोट बदलने को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बाजार में दूसरे नोटों की कमी नहीं है। 2000 का नोट लाने के कई कारण थे। नोट बदलने के लिए 4 महीने का वक्त दिया गया है। बैंक 2000 के नोट का पूरा ब्यौरा रखेंगे। लोग किसी तरह की अफरातफरी में ना पड़ें। 2000 के नोट ने अपनी लाइफ साइकिल पूरी कर ली है।

क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद किया नोट: आरबीआई गवर्नर 

RBI गवर्नर ने कहा कि 2000 का नोट क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद किया गया है। नोट बदलने का डाटा तैयार करना होगा। 30 सितंबर तक 2000 के नोट से खरीददारी कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक, जितना चाहें उतना 2000 के नोट बदल सकते हैं। बैंकों ने नोट बदलने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। 

दास ने कहा, ‘4 महीने का समय दिया गया है। कोई जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। इसलिए आप आराम से बैंक जाएं और 2000 रुपए के नोट बदलें। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आम जनता को काउंटर पर 2000 रुपए के नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से दी जाएगी, जैसे पहले दी गई थी।

2000 के नोटों का सर्कुलेशन पूरा हुआ: दास

दास ने कहा, ‘2000 रुपए के नोटों का चलन भी, जैसा कि हमने बताया है, 6 लाख 73 हजार करोड़ से घटकर लगभग 3 लाख 62 हजार करोड़ हो गया है। छपाई भी बंद कर दी गई है। नोटों ने अपना जीवन चक्र पूरा कर लिया है।’

शक्तिकांत दास ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करता हूं और फिर से जोर देता हूं कि यह रिजर्व बैंक के करेंसी मैनेजमैंट ऑपरेशन का एक हिस्सा है। लंबे समय से, रिजर्व बैंक एक क्लीन नोट नीति का पालन कर रहा है। समय-समय पर आरबीआई एक विशेष सीरीज के नोटों को वापस लेता है और नए नोट जारी करता है। हम 2000 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से वापस ले रहे हैं लेकिन वे कानूनी टेंडर के रूप में जारी हैं।’

Click to listen highlighted text!