सागवाड़ा | डूंगरपुर में रिश्वत प्रकरण के बाद एसपी सुधीर जोशी ने सागवाड़ा सीआई को भी लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह पर पुलिस लाइन से नए सीआई को लगाया गया है। वहीं डूंगरपुर से एक एसएचओ का ट्रांसफर हुआ है, जबकि 3 नए एसएचओ डूंगरपुर लगाए गए हैं।
एसपी सुधीर जोशी ने शनिवार शाम को एक आदेश जारी कर 2 सीआई के तबादले किए हैं। सागवाड़ा सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्हें पुलिस लाइन में उपस्थिति देने के निर्देश दिए। हालाकि लाइन हाजिर को लेकर कोई वजह नहीं बताई गई है और प्रशासनिक कारण बताए गए हैं। वही उनकी जगह पर पुलिस लाइन से सीआई शैलेंद्र सिंह को सागवाड़ा में लगाया है। इससे पहले शैलेंद्र सिंह को डूंगरपुर कोतवाली थाने में लगाए जाने की चर्चा थी।
वही आईजी रेंज उदयपुर हिंगलाजदान की ओर से उदयपुर रेंज के 14 एसएचओ के ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें डूंगरपुर से साबला एसएचओ मनीष कुमार खोईवाल का बांसवाड़ा ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि उदयपुर से एसएचओ पृथ्वी सिंह, बांसवाड़ा से हेमंत चौहान और चित्तौड़गढ़ से गोपालनाथ को डूंगरपुर जिले में ट्रांसफर किया गया है। आदेश में एसएचओ पृथ्वी सिंह के रिटायरमेंट में 2 साल से कम समय रहने की वजह से नॉन फील्ड गृह जिले में लगाया है। उन्हें फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जाएगी।