Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की व्यवस्था सुधारने की मांग,भाजपा नेता शेखावत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

अभिनव न्यूज बीकानेर।
राजस्थान के एकमात्र आवासीय राजकीय खेल विद्यालय की दुर्दशा से अवगत कराते हुए भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
शेखावत ने पत्र मे सरकार की उदासीनता के कारण अपने गौरव व अस्मिता को खो चुके सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा से अवगत करवाया है ।

ज्ञापन में खिलाडियों का मैस भत्ता बढ़ाने , खिलाडियों को मिलने वाली किट मनी खेल परिषद् के छात्रावासों के समान कम से कम 12000/- रूपये प्रति छात्र करने, सभी छात्रवासों में एवं मैस व खेल मैदानो पर पीने के साफ पानी के लिए आर.ओ. तथा वाटर कूलर लगवाने, मैस में खाना बनाने के लिए स्थाई कुक की व्यवस्था करने, विद्यालय में 12 खेलो में खेल उपरकण हेतु बजट राशि 01 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये प्रतिवर्ष करने, विद्यालय में चल रहे 12 खेलों में सख्ती से अच्छे प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने ,सभी 12 खेलों के मैदानों की मरम्मत एवं रख-रखाव हेतु अलग से बजट राशि आवंटित करने , विद्यालय में वर्षों से बन्द पडी स्थाई डिस्पेन्सरी को पुनः चालू करने तथा वर्षो से बन्द पड़ें स्विमिंग पुल को पुनः चालू कराने की मांग की है ।

Click to listen highlighted text!