Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

रन फॉर यूनिटी: एकता और अखंडता के संदेश के साथ दौड़े सैंकडों लोग

अभिनव न्यूज बीकानेर।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार को ‘रन फोर यूनिटी’ निकाली गई। कलेक्ट्रेट परिसर से आरएसी, राजस्थान पुलिस और बीएसएफ के जवान, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के केडेट्स सहित खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने लगभग ढाई किलोमीटर दौड़ लगाते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। ऐसे आयोजनों से आमजन में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना प्रगाढ़ होती है।
इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ राकेश हर्ष, तहसीलदार कालूराम पडिहार, शिक्षा विभाग के अनिल बोड़ा रामकुमार पुरोहित, संजय पुरोहित, गोपाल जोशी सहित अनेक अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

संभागीय आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाकर रन को रवाना किया।
‘रन फॉर यूनिटी’ यहां से मेजर पूर्णसिंह सर्किल, पंचशती सर्किल, पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, डॉ. अजय कपूर, डॉ. बीएल खजोटिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!