Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

रिटायरमेंट से एक रात पहले रूडसीको का रेजिडेंट मैनेजर ट्रैप: 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

बिल पास कराने के लिए मांगे थे रुपए

एसीबी ने राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (रूडसीको) के रैजिडैंट मैनेजर को बुधवार देर रात 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया। गिरफ्तार मैनेजर लूणकरण कुम्हार गुरुवार को रिटायर्ड होने वाले थे। इससे पहले परिवादी के 45 लाख रुपए के बिल पास करने का झांसा देकर 5 लाख रुपए ले रहा था। आरोपी ने पीड़ित को रुपए लेकर सांगानेर पुलिया के पास बुलाया। जहां पर पीड़ित को गाड़ी में बैठाया और बाद में रिश्वत ली। इस दौरान एसीबी टीम ने आरोपी को दबोच लिया। ट्रैप के बाद अब प्रताप नगर स्थित आरोपी के घर में सर्च किया जा रहा है।

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि दो दिन पहले एक ठेकेदार ने एसीबी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दी कि जवाहर नगर स्थित राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (रूडसीको) ऑफिस में कार्यरत रेजिडेंट मैनेजर लूणकरण उनके बिल पास करने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। जबकि खुद 30 जून को रिटायर होने वाला है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। इस दौरान बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे आरोपी ने पैसे लेकर पीड़ित को सांगानेर बुलाया। जहां खुद ऑफिस में लगी टैक्सी कार लेकर पहुंचा। पीड़िता को कार में बैठाकर पैसे लेते समय दबोच लिया।

डमी नोट लेकर भेजा था एसीबी ने पीड़ित को आरोपी के पास
पीड़ित जब आरोपी के पास पहुंचा तो उसके पास 5लाख रुपए थे। इसमें 1.5 लाख रुपए भारतीय मुद्रा व 3.5 लाख रुपए के डमी नोट थे। कार्रवाई के बाद दूसरी टीम सर्च करने के लिए आरोपी के घर पहुंची।
पीड़ित के करीब एक करोड़ रुपए के बिल बकाया चल रहे है। आरोपी बोला 30 जून को रिटायरमेंट है, ऐसे में 45 लाख रुपए का बिल पास कर सकता हूं। इसके बदले 5 लाख रुपए लेकर आओ।

Click to listen highlighted text!