Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

सीकर में RTI एक्टिविस्ट रंगदारी मांगने पर गिरफ्तार…

पूर्व सरपंच से लेकर होटल मालिक तक मांग चुका करोड़ों रुपए

अभिनव न्यूज

सीकर में मोबाइल शोरूम संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में RTI एक्टिविस्ट पीएस जाट को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट शहर में होटल संचालक से लेकर पूर्व सरपंच से भी लाखों-करोड़ों की रंगदारी मांग चुका है। मामले में सभी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

पूर्व सरपंच इंद्रजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि RTI एक्टिविस्ट पीएस जाट ने 2019 में पंचायत चुनाव के समय उनकी सोशल मीडिया पर भरपूर बदनामी की। पीएस जाट ने इंद्रजीत सिंह को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर गलत कमेंट भी किया। इसके बाद 5 लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर जाट ने पंचायत विभाग में उनके गबन की झूठी शिकायत कर दी। पूर्व सरपंच ने रिपोर्ट में बताया कि आज भी अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों का 8 लाख रुपए पेमेंट मांगता हूं। जिसकी जांच पहले भी चुकी है।

होटल मालिक से मांगे 1 करोड़ रुपए
होटल पार्क एवेन्यू एंड रिसोर्ट के सुनील दत्त ने रिपोर्ट दी है कि पीएस जाट उनकी होटल पर आकर उनसे मिला। धमकी दी कि एक करोड़ रुपए देने पड़ेंगे वरना वह उनकी नगर परिषद व यूआईटी, यूडीएच विभाग में झूठी शिकायत करके होटल का कंस्ट्रक्शन बंद करवा देगा। ऐसे में सुनील ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद पीएस जाट उनकी होटल के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालता रहा और कई विभागों में झूठी शिकायत भी की। सुनील ने रिपोर्ट में बताया कि पीएस जाट ने उन्हें व्हाट्सएप पर कई बार फोन करके पैसे भी मांगे।

बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर डालता पोस्ट
सीकर कोर्ट के सामने टाइपिस्ट का काम करने वाले मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उन्होंने कोर्ट के सामने अपनी जमीन पर कॉम्प्लेक्स का कंस्ट्रक्शन करवाया। इसी दौरान पप्पू सिंह उर्फ पीएस जाट ने मनोज और कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट पर डाली। जब मनोज ने इस बात के लिए पीएस जाट को कहा तो पीएस जाट ने 10 लाख रुपए मांगे। लेकिन मनोज ने रुपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद जीपीएस जाट लगातार सोशल मीडिया पर उनके और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ पोस्ट करता रहा।

Click to listen highlighted text!