अभिनव न्यूज, नेटवर्क। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के संशोधित दस्तावेजों की जांच के लिए पूर्व में घोषित सत्यापन तिथि में बढ़ोतरी की गई है। अब संबंधित सीबीईओ दस्तावेजों की जांच 6 जून तक कर सकेंगे। पूर्व में वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 3 जून निर्धारित थी। इस संबंध में समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। निर्धारित तिथि तक कार्य पूरा नहीं करने पर संबंधित सीबीईओ की जिम्मेदारी होगी। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। स्कूलों में प्रथम चरण में सीटों का आवंटन 7 जून से 25 जुलाई तक होगा। दूसरा चरण 26 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगा।