Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

रोटरी क्लब का राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह आज, जसोल , राजपुरोहित और बिजारणिया होंगे पुरस्कृत

लूणकनसर, अभिनव न्यूज। रोटरी क्लब बीकानेर का राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा पुरस्कार एवं सम्मान समारोह 16 अक्टूबर को सार्दुलगंज के रोटरी भवन में प्रातः 10.30 बजे होगा। समारोह में इस वर्ष के राज्य स्तरीय ब्रज उर्मी राजस्थानी पद्य पुरस्कार से लूणकरणसर के राजूराम बिजारणियां को नवाज़ा जाएगा। वहीं कला डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार नाहर सिंह जसोल, जोधपुर और खींवराज मुन्नीलाल सोनी राजस्थानी गद्य पुरस्कार शंकरसिंह राजपुरोहित,बीकानेर
की दिया जाएगा।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय जस्टिस मदन गोपाल व्यास समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
पुरस्कार संयोजक रोटेरियन अरुण गुप्ता के अनुसार राजस्थानी कविता विधा में श्रेष्ठ सर्जन के लिए दिया जाने वाला ‘ब्रज उर्मी’ राजस्थानी पद्य पुरस्कार इस बार बिजारणियां की काव्य कृति ‘चाल भतूळिया रेत रमां’ को दिया जाएगा। पुरस्कार के तहत उनको नगद राशि के साथ सम्मान पत्र श्रीफल और साहित्य अर्पित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजूराम बिजारणियां राजस्थान की नई पीढ़ी के चर्चित कवि, चित्रकार और बाल साहित्य लेखक है। चाल भतूळिया रेत रमां के अलावा उनकी राजस्थानी में बाल कथाओं की किताब कुचमादी टाबर, हिंदी में कविता संग्रह झील नमक और कुरजां तथा पंजाबी से राजस्थानी में अनुवाद की एक पुस्तक झोकड़ी खावतो बगत प्रकाशित हो चुकी है।

Click to listen highlighted text!