Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी के दूसरे दिन से ही थी फरार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। चूरू के रतनगढ़ पुलिस ने रविवार शाम लुटेरी दुल्हन और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। रतनगढ़ थाना क्षेत्र में युवक के साथ शादी कर एक लुटेरी दुल्हन सोने-चांदी के गहने और हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए दुल्हन और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रतनगढ़ थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि रतनगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था। जिसने बताया कि उसकी बड़े भाई की बेटी के ससुराल में सरदारशहर निवासी सतु खाती के साथ उसके बेटे की जान पहचान हुई। सतु अपने एक परिचित जोरासिंह को लेकर उसके घर आया। उसके पिता से रिश्ते में एक लड़की होने की बात कहते हुए कहा कि उसकी शादी करवानी है। जिस पर युवक के पिता ने लड़की अच्छी होने पर शादी करवाने के लिए हां कर दी। जिसका मामला दो लाख रुपए में तय हुआ। इसके बाद यह लोग लड़के को श्रीगंगानगर और उसके बाद हनुमानगढ़ लेकर गए, जहां पर सुमन को दिखाया। इस दौरान मासी संदीप और भाई प्रिंस को भी उनसे मिलाया। हनुमानगढ़ में एक वकील के यहां पर कागजात तैयार करवाए। जिसके दो दिन बाद सुमन को युवक के घर ले आए. जहां पर रात को सभी खाना खाकर सो गए। सुबह उठकर देखा तो सुमन वहां से गायब मिली। अलमारी को चेक किया, जहां उसमें रखे 65 हजार रुपए नकदी और सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी राजविंद्र कौर उर्फ सुमन उर्फ पूजा (30), हरियाणा के डबवाली निवासी किरणजीत कौर उर्फ संदीप (37) और भटिंडा निवासी टिंकूसिंह उर्फ प्रिंस (23) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में सतु खाती और जोरासिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Click to listen highlighted text!