


अभिनव न्यूज
बाड़मेर। बाड़मेर जिले की कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल मय 5 जिंदा कारतूस जब्त किए। पुलिस आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताद कर रही है। बदमाश के खिलाफ 5 मामले पहले से दर्ज है।
दरअसल, मुखबिर से कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि बीएनसी सर्किल पर होटल के आगे पहुंचे तो पुलिस वर्दी में देख एक युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को पकड़ कर नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम केसाराम पुत्र गेनाराम निवासी जगराम की ढाणी परेउ, गिड़ा होना बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल मय 5 कारतूस मिले। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर महावीर नगर चौकी ले गई।
कोतवाल गंगाराम खावा के मुताबिक आरोपी युवक केसाराम के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अवैध हथियार कहां से लेकर आया और इसका क्या उपयोग करने वाला है। इसको लेकर पूछताछ कर रही है।
आरोपी बदमाश व झगड़ालू प्रवृति का
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी केसाराम आले दर्जे का बदमाश व झगड़ालू प्रवृति का है। इसके विरूद्ध पुलिस थाना गिड़ा में मारपीट संबंधी 5 मामले पहले से दर्ज है। एक मारपीट मामले में वांटेड चल रहा है।