अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर श्रीमाधोपुर रोडवेज बस डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने आज मंगलवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
राजस्थान रोडवेज एटक एसोसिएशन अध्यक्ष हरि नारायण स्वामी ने बताया कि रोड़वेज कर्मचारी भर्ती और रोडवेज बसों की खरीद सहित 11 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले काफी लंबे समय से रोडवेज कर्मी अपनी पेंशन और सैलरी को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं l कर्मचारियों की तरफ से जब धरने-प्रदर्शन होने लगते हैं तो सरकार एक महीने की सैलरी रिलीज कर देती है, लेकिन एक महीने की सैलरी हमेशा बकाया चलती रहती है l
इस बार रोडवेज कर्मियों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है l रोडवेज कर्मचारियों ने आज आंदोलन के पांचवे चरण की शुरुआत कर दी है l अब प्रदेशभर में रोडवेज का चक्का जाम भी होगा l इस दौरान राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में इंटक, एटक तथा सीटू सहित विभिन्न संगठन रोडवेज के पदाधिकारियों ने इस फैसले का समर्थन किया है।
बता दें कि रोडवेज कर्मिकों द्वारा 25 अगस्त को मानव श्रृंखला बनाकर तथा 28 अगस्त को ढोल बजाओ सरकार जगाओ का आयोजन किया जाएगा। 3 से 4 सितंबर तक जयपुर सहित प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों पर दिन रात के धरने दिए जाएंगे, जो 4 सितंबर को रात 12 बजते ही प्रदेश व्यापी हड़ताल में परिवर्तित हो जाएगा और 5 सितंबर को प्रदेशभर में रोडवेज का चक्का जाम होगा।