अभिनव टाइम्स.जयपुर। जयपुर के कानोता थाना इलाके में गुरुवार सुबह रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर से जैसे-तैसे बस को कंट्रोल किया। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। बस जयपुर से धौलपुर जा रही थी। इस दौरान बस में करीब 40 सवारियां मौजूद थी। यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर ने हाईवे पर ब्रेक लगाने की कोशिश की तो ब्रेक नहीं लगे। इस दौरान बस एक कार और दो अन्य बसों से भी भिड़ गई। इसके बाद बस को सर्विस रोड की तरफ ले जाकर फुटपाथ से टकरा दी। ऐसे में बस वहीं रूक गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
इसमें 20 यात्री घायल हो गए। इनमें से 4 को गंभीर यात्रियों को एसएमएस अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि टनल से बाहर निकलने पर जब आगरा हाईवे पर बस पहुंची तो आगे चल रही गाड़ी को हार्न दिया। इस दौरान जब बस धीरे करने के लिए ब्रेक पर पैर रखा तो पता चला कि ब्रेक नहीं लग रहे हैं। बस का अगला हिस्सा कई वाहनों को टक्कर मारने और फिर फुटपाथ के नजदीक पोल से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।
बस में बैठी सीमा ने बताया कि चंद सैकेंड में मौत दिखाई देने लगे
यात्री सीमा ने बताया कि बस में करीब 40 से ज्यादा सवारी बैठी हुई थी। बस ड्राइवर ने जैसे ही कहा की बस के ब्रेक फेल हो गए थे। कंडक्टर के कहने पर सभी ने आगे वाली सीट को पकड़ लिया। कुछ देर के लिए बस में चीख पुकार शुरू हो गई। जैसे ही बस ड्राइवर ने एक कार को टक्कर मारी हमे लगा की आज जीवन खत्म हो जाएगा। लेकिन, बस ड्राइवर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होते टल गया।