अभिनव न्यूज।
लंदन: ऋषि सुनक का ब्रिटेन का अगला PM बनना तय माना जा रहा है। सोमवार शाम 6:30 बजे स्थिति साफ हो जाएगी। प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक और पेनी मॉरडॉन्ट के नाम सामने आए थे। फिर, रविवार को जॉनसन के रेस से बाहर होने के बाद अब मुकाबला ऋषि सुनक और पेनी के बीच रह गया है।
पहले जानते हैं, सुनक की जीत तय क्यों?
ब्रिटेन की संसद में 357 सांसद हैं। चुनाव के नए नियम के मुताबिक, प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 से ज्यादा सांसदों का समर्थन होना जरूरी है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक को 155 सांसद सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, पेनी मॉरडॉन्ट 25 सांसदों का समर्थन ही जुटा पाई हैं। इसके लिए आज पार्टी के मेंबर्स बैलेट से नहीं, बल्कि ऑनलाइन वोटिंग करेंगे।