Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

IPL Final 2023 के बाद IPL से संन्यास लेगा यह ख़िलाड़ी

अभिनव न्यूज।
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी अंबाती रायुडू ने गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध होने वाले आईपीएल (IPL) 2023 के फाइनल के बाद टूर्नामेंट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

रायुडू ने रविवार को ट्वीट किया, “दो महान टीमें, एमआई (मुंबई इंडियन्स) और सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स), 204 मैच, 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ़, आठ फ़ाइनल, पांच ट्रॉफियां। उम्मीद है कि आज रात छठी जीतेंगे। यह यात्रा काफी शानदार रही है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होने जा रहा है। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद।”

रायुडू इससे पहले 2022 में एक संन्यास की घोषणा कर चुके थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया था।

रायुडू ने 203 आईपीएल मैच खेलकर 4329 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक शामिल है। उन्होंने कुछ समय के लिये मुंबई इंडियंस में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई थी।टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में आया जब उन्होंने लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट से 602 रन बनाये थे।

Click to listen highlighted text!