Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

शहीद दिवस पर 23 मार्च को निकाला जाएगा अहिंसा मार्च

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव की स्मृति में शहीद दिवस के अवसर पर 23 मार्च को जिला मुख्यालय, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर एक साथ अहिंसा मार्च निकाला जाएगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में सोमवार को इस संबंध में तैयारी बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रातः 8.30 बजे से एनसीसी, एनएसएस,

नेहरू युवा केंद्र व स्काउट गाइड, स्वयं सेवी संस्थाओं,खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित स्कूली बच्चों द्वारा मार्च निकाला जाएगा। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा ,इसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। जिला मुख्यालय पर अहिंसा मार्च गांधी पार्क से शुरू होगा। मार्च के दौरान महात्मा गांधी और अन्य महापुरूषों के शांति व अहिंसा के तख्तियों पर लिखे संदेश का प्रदर्शन व महात्मा गांधी के भजन व देशभक्ति गीतों का भी प्रसारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर पर भी मार्च का आयोजन करने के लिए उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी व शिक्षा विभाग को समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं।

Click to listen highlighted text!