Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

REET मुख्य परीक्षा का पेपर लीक की आशंका ! 29 हिरासत में : जयपुर में अचानक नेटबंद; जोधपुर में प्रश्नपत्र सॉल्व करता गिरोह दबोचा

अभिनव न्यूज
जयपुर:
राजस्थान में पेपरलीक का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। रीट की मुख्य परीक्षा के पहले दिन ही जोधपुर में एक गिरोह को दबोचा गया है। ये गिरोह बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल कर रहा था। इनमें 19 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं। सभी को हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के अनुसार 4-5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और इनसे मिले प्रश्न पत्रों की जांच की जा रही है कि ये आज के प्रश्न पत्रों से मिलते हैं या नहीं।

वहीं, कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अभी पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इधर, जयपुर में डमी कैंडिडेट पकड़े जाने की भी सूचना है। बताया जा रहा कि एसओजी की टीम ने इन्हें अलग-अलग सेंटर्स से पकड़ा है।

अचानक नेटबंदी से हड़कंप

वहीं, भरतपुर के बाद अब अचानक जयपुर सहित पांच और जिलों में नेटबंद करने के आदेश जारी किए गए है। आज शाम छह बजे तक और कल सुबह छह से शाम छह बजे तक जिन जिलों में नेटबंद रहेगा उनमें जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक शामिल हैं।

इस बीच लेवल वन की पहली पारी की परीक्षा दोपहर 12 बजे खत्म हो गई है। अब दोपहर 2:30 पर लेवल-2 की साइंस-मैथ्स की परीक्षा शुरू होगी, जिसके लिए 1:30 बजे तक अभ्यर्थियों को एंट्री दी जाएगी।

रअसल, राजस्थान में पहली बार 48,000 पदों पर होने जा रही REET-मेंस यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हुई है। पांच दिन चलने वाले एग्जाम में जयपुर के अलावा प्रदेश के 11 जिलों में सेंटर्स बनाए गए हैं।

दो दिन के लिए नेटबंदी

परीक्षा आयोजित कर रहे बोर्ड ने इन जिलों में नेटबंदी की कोशिश की, लेकिन अभी तक 6 जिलों में इंटरनेट बैन किया गया है।

इसी तरह से कोटा में भी नेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आज सुबह 11 से शाम 6 बजे तक नेट बंद रहेगा। कल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेट बंद रहेगा।

दो पारी में होने वाले एग्जाम में पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक होगी, जिसमें 21,000 पदों के लिए लेवल वन के 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स एग्जाम दे रहे हैं।

वहीं, आज दूसरी पारी (शाम 3 से 5.30 बजे) में लेवल-2 के सब्जेक्ट साइंस और मैथ्स के लिए स्टूडेंट एग्जाम देंगे। इस एग्जाम में 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठेंगे, जिसके लिए प्रदेश के 11 जिलों में 2940 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

रोते रहे कैंडिडेट नहीं मिली एंट्री

बोर्ड ने एग्जाम में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए तय समय से एक घंटा पहले ही एंट्री बंद करने का आदेश निकाला है। वहीं, एक-दो मिनट लेट पहुंचने वालों को भी एंट्री नहीं दी गई है।

अलवर, जयपुर सहित कई सेंटर्स पर आज सुबह की पारी में लेट पहुंचे कैंडिडेट्स रोते-गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका।

वहीं, इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर सेंटर्स तब पहुंचाए गए और पूरी चेकिंग के बाद भी अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।

दरअसल, 25 फरवरी और 26 फरवरी को होने वाली चार पारियों की परीक्षा 11 जिलों में होगी। इन जिलों में जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, गंगानगर, टोंक और उदयपुर शामिल हैं। इसके बाद 27-28 फरवरी को चार और 1 मार्च को एक पारी में यानी कुल 5 पारियों की परीक्षा केवल जयपुर में होगी।

नकली आंसर की बेचने की कोशिश

बीकानेर में पेपर ठगी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक राजाराम बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कोचिंग सेंटर चलाता है, जबकि दूसरा सीताराम श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) के सांवतसर गांव का रहने वाला है। इन दोनों से पुलिस ने एक लाख रुपए और तीन चैक बरामद किए हैं। पुलिस का आरोप है कि हवलदार और सीआरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा की नकली आंसर की बेचने की कोशिश में थे। रीट एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर ये आरोपी पुलिस के निशाने पर थे। जब इन्हें पकड़ा गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में मिलेगी एंट्री

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है।

ऐसे में जो भी अभ्यर्थी ड्रेस कोड की पालना नहीं करेगा, उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड के अनुसार अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं।

इसके साथ ही उनकी शर्ट, बिना जेब वाली, गर्म जर्सी स्वेटर, जिसमें बड़े बटन न लगे हों, पहनकर ही परीक्षा दे सकते है।

Click to listen highlighted text!