Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, December 3

REET Answer Key Out: रीट परीक्षा 2022 की आंसर शीट जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

अभिनव टाइम्स । रीट परीक्षा 2022 दे चुके सभी उम्मीदवारों के लिए एक काम की खबर है. क्योंकि बीते दिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की आधिकारिक आंसर सीट जारी कर दी है. उम्मीदवार रीट लेवल 1, लेवल 2 के लिए आंसर की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 23-24 जुलाई को आयोजित की गई थी.

आपत्तियों के लिए सिर्फ 25 अगस्त तक समय
परीक्षार्थी को यदि किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्तियों को 25 अगस्त रात्रि 11.59 बजे तक रीट की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. आंसर सीट पर आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी.

 देने होंगे 300 रुपये
इस बार आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 300 रुपये निर्धारित है. यदि किसी अभ्यार्थी ने आपत्ति दर्ज कि है, और चालान का भुगतान नहीं किया है तो इस प्रकार की आपत्तियों कंप्यूटर में दर्ज नहीं होंगी. इसलिए आपत्ति दर्ज कर भुगतान के बाद आपत्ति दर्ज करें. अभ्यार्थी द्वारा आपत्ति की प्रविष्टियां दर्ज करने के बाद प्रति प्रश्न 300 रु. के अनुसार एक चालान जनरेट होगा. चालान का भुगतान अभ्यार्थी द्वारा ऑनलाइन ही करना है. 

ये स्टेप करें फॉलो
 सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
 या फिर नीचे दिए गये राजस्थान रीट परीक्षा आंसर की लिंक को क्लिक करें.
 उत्तर कुंजी खोजने के लिए होम पेज पर जाएं.
 उसके बाद राजस्थान रीट परीक्षा आंसर की लिंक को क्लिक करें.
उसके बाद अपने परीक्षा लेबल का चयन करें.
 अब आपके सामने पीडीएफ ओपन हो गया होगा.
 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंट / पीडीएफ सेव करें.

Click to listen highlighted text!