Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

लाल क्वार्टर ध्वस्त, पुराने मौसम विभाग के जर्जर भवन को भी गिराया

अभिनव न्यूज बीकानेर।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार अमरसिंहपुरा के जर्जर लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त करने का कार्य शुक्रवार को पूर्ण हुआ।
नगर विकास न्यास के दस्ते ने लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए लगभग 4 बीघा क्षेत्र को ध्वस्त किया। इसके अतिरिक्त आबकारी थाने के पास स्थित पुराने मौसम विभाग के जर्जर भवन को भी गिराकर शुक्रवार को समतल कर दिया गया।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त करने से यह क्षेत्र अवांछनीय गतिविधियों से मुक्त हुआ तथा आम जनता को भी इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे नगर विकास न्यास को करोड़ों रुपए की आय होगी तथा इन स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार पार्क, स्कूल और जन सुविधा के अन्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इस दौरान न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी, सहायक अभियंता भव्यदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!