Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

REET पास कैंडिडेट्स के लिए भर्ती विज्ञप्ति नवंबर में: 46,500 पदों पर 4 और 5 फरवरी को होगी मुख्य भर्ती परीक्षा

अभिनव न्यूज।
जयपुर: राजस्थान में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। रीट पास कर चुके कैंडिडेट्स के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नवंबर में 46 हजार 500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 4 और 5 फरवरी को भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद मार्च महीने में आंसर-की जारी की जाएगी। वहीं, अप्रैल में रिजल्ट जारी कर जून तक सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएंगी।

जाने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

  • राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।
  • लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
  • 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है।
  • अगले साल 4-5 फरवरी में टीचर्स के सिलेक्शन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

टीचर भर्ती के लिए फरवरी में होगी मुख्य परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अगले साल 4 और 5 फरवरी को 46,500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर चुका है। इसके तहत लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जुलाई में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही फरवरी में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि 46 हजार 500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति अगले कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही फरवरी में मुख्य परीक्षा के आयोजन के साथ ही मई तक रिजल्ट जारी कर 2023-24 के सत्र तक शिक्षकों को पोस्टिंग दे दी जाएगी। ताकि राजस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।

लेवल-1 का सिलेबस

राजस्थान में कक्षा 1 से 5 तक के लिए तय किए गए सिलेबस में राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान के साथ ही राजस्थानी भाषा को शामिल किया गया है। इसमें राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजस्थानी भाषा, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षणिक परिदृश्य और निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय भी रखे गए हैं। वहीं हिंदी, अंग्रेजी और गणित के साथ ही सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन, सूचना तकनीकी और शैक्षणिक मनोविज्ञान को शामिल किया गया है।

लेवल-2 का सिलेबस

शिक्षक भर्ती लेवल-2 के लिए भी परीक्षा के नंबर और संख्या लेवल-1 के बराबर ही रहेगी। इसके साथ ही सिलेबस में लेवल-1 के अधिकांश विषयों को सम्मिलित किया गया है। वहीं तृतीय भाषा में अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत, हिंदी, पंजाबी और उर्दू को भी शामिल किया गया है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। ऐसे में हर गलत जवाब पर एक तिहाई नंबर काटा जाएगा।

नॉर्मलाइजेशन को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

रीट लेवल-2 रि़जल्ट में नॉर्मलाइजेशन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है। रीट में 82 नंबर (55%) हासिल करने के बावजूद पात्रता सर्टिफिकेट जारी नहीं करने के मामले में राजेश कपूर मीणा की याचिका पर हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। याचिका में कोर्ट को बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 29 सितंबर को रीट का परिणाम जारी किया था। जिसमें नॉर्मलाइजेशन के बाद राजेश कपूर मीणा समेत कुछ अभ्यर्थियों को 82 नंबर लाने पर योग्य नहीं माना गया। इस परीक्षा में पहले 90 नंबर लाना जरूरी था। हालांकि बाद में कुछ प्रश्नों को डिलीट कर 55% अंक लाने की अनिवार्यता रखी गई थी।

6 लाख कैंडिडेट्स होंगे मुख्य परीक्षा में शामिल

इससे पहले 29 सितम्बर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23-24 जुलाई को हुई रीट-2022 का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें लेवल-2 की परीक्षा में 11,55,904 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इनमें 6,03,228 पात्र घोषित किए गए और परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा। जबकि रीट लेवल-1 की परीक्षा में 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 2,03,609 पात्र घोषित किए गए। जिसका परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा। बता दें कि रीट -2022 की पात्रता लाइफ टाइम रहेगी।

Click to listen highlighted text!