अभिनव टाइम्स बीकानेर। भारतीय डाक विभाग में हो रही डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर की भर्ती देश की सबसे पुरानी जीवन बीमा योजनाओं में से एक डाक जीवन बीमा योजना 01.02.1884 से चल रही है। यह योजना कर्मचारियों, पेशेवरों व ग्रामीण जनता में काफी लोकप्रिय है। डाकघर अधीक्षक सीताराम खत्री ने बताया कि बीकानेर मण्डल में डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर नियुक्त किये जाऐंगें। 18 से 50 वर्ष तक के 10वीं उतीर्ण अभ्यर्थी डायरेक्ट एजेंट हेतु व 65 वर्ष तक की आयु के सेवानिवृत कार्मिक फील्ड ऑफिसर हेतु आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन बीकानेर मुख्य डाकघर में 14.09.2022 को प्रात: 11.00 बजे होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यु के माध्यम से होगा। ईच्छुक आवेदक इसकी सम्पूर्ण जानकारी मुख्य डाकघर बीकानेर या किसी भी नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं।
जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर, कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अस्सिटेंट कंप्यूटर आॅपरेटर प्रशिक्षण प्रारंभ, प्रशिक्षण अवधि: 5 माह, शुल्क: 500 रूपये पांच माह के, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व बीपीएल वर्ग के प्रशिक्षण निःशुल्क, प्रशिक्षण में कंप्यूटर बेसिक के साथ-साथ हिन्दी-अंग्रेजी टाइप का भी ज्ञान करवाया जायेगा, संपर्क: 9214083468, 8306803468