Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, December 3

बजट पर प्रतिक्रिया: आशाओं और उम्मीदों का बजट – डॉ सुरेंद्रसिंह

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार का यह बजट पूर्णतः जनता को समर्पित बजट है| भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह के अनुसार गरीब, मध्यम, कृषक और मजदूर वर्ग को ध्यान में रखते हुए माननीय वित्त मंत्री श्री दिया कुमारी जी ने बजट पेश किया है| पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति का महत्व जानते हुए उन्होंने जो घोषणाएं की है उस लिहाज से इसे राजस्थान का पहला ग्रीन बजट कहा जा सकता है l

राजस्थान की भाजपा सरकार अपने द्वारा किए वादों और जनहितार्थ फैसलों के लिए पूर्ण रूप से कर्तव्य बोध के साथ प्रदेश की सेवा में है| राजस्थान सरकार के इस बजट से पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए निराधार फैसलों और युवाओं के साथ किए गए कुठाराघात से निपटने हेतु एक सशक्त और प्रभावी बजट यह साबित होगा| युवाओं के लिए पृथक रूप से नौकरियों की घोषणा की गई है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें प्रतिनिधित्व प्रदान करने तथा राजस्थान के उत्कृष्ट भविष्य के लिए यह बजट ऐतिहासिक साबित होगा|

Click to listen highlighted text!