Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

RBSE 10वीं-12वीं एग्जाम-2023:ऑनलाइन अप्लाई की आज लास्ट डेट; एक एक्सट्रा शुल्क के साथ 19 सितम्बर तक कर सकंगे आवेदन

अभिनव टाइम्स । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 के 10वीं-12वीं मेन एग्जाम में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेन्ट्स के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 19 सितम्बर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। साल 2023 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई। स्कूलों द्वारा बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर Login करके आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे।

रेगुलर स्टूडेंट स्कूल और सेल्फ स्टडी करने वाले परीक्षार्थी पास अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन-पत्र भिजवा सकेंगे। परीक्षार्थी स्वयं के बैंक के माध्यम से आवेदन पत्र अग्रेषित नहीं करवा सकेंगे। निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाईन आवेदन से पूर्व बोर्ड का सम्बद्धता शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा। इसके अभाव में ऑनलाईन आवेदन हेतु लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।

पात्रता प्रमाण पत्र होगा जरूरी

परीक्षा आवेदन करने वाले अन्य बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों को राजस्थान बोर्ड से पात्रता प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। केन्द्रीय मा.शि. बो. नई दिल्ली एवं राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड, जयपुर सहित देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों के शाला प्रधान ऑनलाईन पात्रता प्रमाण पत्र निर्धारित फार्मेट के अनुसार पूर्ति कर तथा चालान से शुल्क जमा करवाकर ऑनलाईन प्राप्त कर सकेंगे। पात्रता प्रमाण पत्र के क्रमांक का सही-सही उल्लेख आवेदन पत्र पर करने के पश्चात् ही आवेदन पत्र भरा जा सकेगा।

यह रहेगा परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपए तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रूपए प्रति विषय अलग से लगेगा। विशेष आवश्यकता वाले छात्र (CWSN) दृष्टिबाधित परीक्षार्थी / दिव्यांग परीक्षार्थी तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र / पुत्रियों / पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है, किन्तु इन्हे टोकन शुल्क पचास रुपए जमा कराना होगा।

समस्या होने पर यहां करें कॉन्टेक्ट

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम नम्बर 0145-2632866 2632867 व 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Click to listen highlighted text!