Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

RBSE ने जारी किया टाइम टेबल:10वीं व 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम 4, 5, 6 अगस्त को होंगे

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षाओं की पूरक परीक्षाएं 4 से 6 अगस्त तक आयोजित करेगा। बोर्ड द्वारा पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से 11:45 बजे तक रहेगा। कक्षा 10वीं, माध्यमिक व्यवसायिक और प्रवेशिका परीक्षा के विद्यार्थियों का 4 अगस्त को अंग्रेजी अनिवार्य का पेपर होगा। 5 अगस्त को हिंदी अनिवार्य, विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान, गणित और तृतीय भाषा के पेपर होंगे। आखिरी दिन यानी 6 अगस्त को व्यवसायिक विषयों की परीक्षाएं होंगी। इन विषयों का विस्तृत विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।

कक्षा 12वीं, उच्च माध्यमिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय पूरक परीक्षा के पहले दिन यानी 4 अगस्त को हिंदी अनिवार्य व अंग्रेजी अनिवार्य, लेखाशास्त्र, शीघ्र लिपि अंग्रेजी, टंकण लिपि हिंदी, कृषि रसायन, विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के पेपर होंगे। 5 अगस्त को कंप्यूटर विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र , राजनीति विज्ञान, संस्कृत साहित्य, इतिहास, भूगोल, गणित, कंठ संगीत, चित्रकला, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, समाजशास्त्र ,व्यवसाय अध्ययन, शीघ्र लिपि हिंदी, टंकण लिपि अंग्रेजी, भूविज्ञान, नृत्य कथक, शारीरिक शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान, वाद्य संगीत तबला, पखावज, सितार, सरोद, वायलिन, दिलरुबा, बांसुरी, गिटार, सामान्य विज्ञान, कृषि विज्ञान, दर्शनशास्त्र के पेपर होंगे । 6 अगस्त को व्यवसायिक विश्व एवं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं होंगी।

Click to listen highlighted text!