Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

सिंथेसिस का रवि सम्पूर्ण भारत में चौथे स्थान पर

बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी के अनुसार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स एजुकेशन एवं रिसर्च की प्रवेश परीक्षा नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नैस्ट) 18 जून को आयोजित हुई थी। जिसमें संस्थान के रवि चारण ने ओबीसी वर्ग में चतुर्थ ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। इनके पिता गोपाल दान प्रोर्प्टी डीलर का कार्य करते हैं और माता गोपाल कवंर गृहणी हैं।
अन्य उच्च रैंक वाले विद्यार्थियों में प्रकार पुलकित पूनिया ने 32वीं रैंक, वैभव चारण ने 411वीं रैंक, दिग्विजय सिंह ने 975वीं रैंक हासिल की है। विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान की मेंटर्स टीम के लिये विशेष मार्गदर्शन को दिया।
यह परीक्षा पाँच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित करवाया जाता है। इस प्रोग्राम में चयनित उम्मीदवारों को दिशा स्कॉलरशिप (परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित) के अंतर्गत 60,000 (वार्षिक) एवं समर इन्टर्नशिप के लिए 20,000 (वार्षिक) का प्रावधान है।

फोटो संलग्न:- 

1. रविचारण

2. पुलकित पूनिया

3. दिग्विजय सिंह

4. वैभव चारण

Click to listen highlighted text!