Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अपने दहन से पहले रावण कहेगा – ‘पहले मतदान, फिर जलपान’धरणीधर में ऊंचे टीबे पर खड़ी दिखाई देगी चालीस फुट की ताड़का

अभिनव न्यूज, बीकानेर। आगामी 24 अक्टूबर को असत्य पर सत्य की विजय का महापर्व विजय दशमी बीकानेर में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। बीकानेर में शहरी क्षेत्र में धरणीधर मैदान पर होने वाले विशाल रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं। अब सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। धरणीधर दशहरा कमेटी के दुर्गाशंकर आचार्य ‘टनू काका’ ने अभिनव टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि धरणीधर मैदान में इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम अनेक नवाचारों के साथ आयोजित किया जाएगा।

आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने के कारण लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से रावण के द्वारा मतदान अवश्य करने का संदेश रोचक तरीके से दिया जाएगा। आचार्य ने बताया कि रावण जलने से पूर्व बोलेगा – पहले मतदान, फिर जलपान। विजय दशमी के दिन धरणीधर में शस्त्र पूजन होगा इसके साथ रावण दहन कार्यक्रम में ही सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ होंगे। टीम धरणीधर के संरक्षक और वरिष्ठ भाजपा नेता रामकिशन आचार्य के नेतृत्व में बीस-पच्चीस युवाओं की टीम दिन रात धरणीधर परिसर को सुसज्जित करने में जुटी हुई है। पूरे मैदान में ॐ लिखी हुई पताकाएं लगाई गई हैं। दीवारों पर रंग- रोगन किया जा रहा है। आचार्य ने बताया कि इस बार चुनाव होने के कारण दशहरा आयोजन में आदर्श आचार संहिता के पालन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। टीम धरणीधर के नरेन्द्र आचार्य ‘लालजी’ के अनुसार पिछले आठ वर्षों से अनवरत होने वाला धरणीधर दशहरा कमेटी का आयोजन इस बार अपने भव्यतम स्वरूप में होगा।

पिछले एक माह से धरणीधर परिसर में रावण परिवार के पुतलों का निर्माण उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आए शोरगरों की टीम कर रही है। इस टीम के प्रमुख कारीगर दानिश ने अभिनव टाइम्स के शैलेश आचार्य को बताया कि रावण का पुतला लगभग 80 फिट और बाकी पुतले लगभग 70 फिट ऊंचे होंगे। धरणीधर दशहरा आयोजन में शानदार आतिशबाजी के साथ ही इस बार ऊंचे टीले पर बनाया जाने वाला ताड़का का विशाल पुतला भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। 24 अक्टूबर को रावण दहन का कार्यक्रम शाम को तकरीबन पांच बजे आरम्भ हो जाएगा। इसमें सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की जाएगी

Click to listen highlighted text!