संसद का घेराव करने की दी चेतावनी
अभिनव न्यूज
अजमेर | राशन डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए राशन डीलर एसोसिएशन ने 9 सूत्रीय मांगे जल्द पूरी करने की मांग रखी है। एसोसिएशन की ओर से मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 2 अगस्त को राशन डीलर्स द्वारा संसद का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि विगत 9 महीनों से राशन डीलर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भी अजमेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर अंशदीप को अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि ऑल इंडिया में 10 लाख से ज्यादा राशन डीलर्स है। जिनकी प्रमुख मांग है कि वाधवा आयोग को लागू किया जाए और राशन डीलर्स को 440 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन दिया जाए। लेकिन 9 महीने बाद भी राशन डीलर को कोई कमीशन नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि राशन डीलर्स अपनी दुकानों का किराया नहीं निकाल पा रहे हैं और साथ ही घर बार चलाने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। राशन डीलरों ने चेतावनी दी गई है कि आगामी 2 अगस्त को उनके द्वारा संसद का घेराव किया जाएगा और आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।