Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

झांड-फूंक कर महिला को फंसाकर किया रेप, गिरफ्तार:सलीम बाबा भूत प्रेत का डर दिखाकर किया रेप, रुपए भी लेता

अभिनव टाइम्स । बाड़मेर. तांत्रिक सलीम बाबा तंत्र विद्या से झाड़-फूंक कर झांसा देकर महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। भूत-प्रेत का डर दिखाता था इससे महिलाएं परिवार को बताती नहीं थी। तीन दिन पहले नागाणा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने तांत्रिक को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तांत्रिक को न्यायिक अभिरक्षा (JC) में भेज दिया है। घटना बाड़मेर जिले के नागाणा पुलिस थाने इलाके की है। तांत्रिक सलीम बाबा के नाम से बुलाते है। पुलिस के अनुसार एक गांव से महिला ने रिपोर्ट दी थी कि गुलाब नबी पुत्र सदरू मिया निवासी करंटा जिला महिसागर हाल निवासी विजापुर मेहसाणा गुजरात बीते करीब एक साल से बाड़मेर-जैसलमेर के गांव में आते और छोटी बीमारियों का इलाज करते थे। गांव से रुपए इकट्‌ठे करके ले जाता था। इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते थे। 31 अगस्त को एक गांव से महिला ने रिपोर्ट दी कि 24 अगस्त को बीमारी ठीक करने के लिए आया था। 6 दिन तक घर में रहकर महिला के साथ रेप किया। वहीं, 30 अगस्त रात को घर से भाग गया। इसके बाद महिला ने मामला दर्ज करवाया।

नागाणा थानाधिकारी नरपतदान के मुताबिक रिपोर्ट मिली थी कि तांत्रिक बाबा तंत्र विद्या व झाड़-फूंककर करके छोटी-मोटी बीमारी ठीक करते थे। इस बहाने महिलाओं के साथ रेप करके गुजरात भाग गया था। गुजरात से शुक्रवार को तांत्रिक बाबा गुलाब नबी पुत्र सदरू मिया को गिरफ्तार किया।

महिलाओं को विश्वास में लेकर किया रेप

पुलिस के अनुसार तांत्रिक सलीम बाबा के नाम से फैंमस है। बीते डेढ़-दो सालों से बाड़मेर और जैसलमेर में ग्रामीणों इलाकों में आता था और महिलाओ से तंत्र विद्या से, भूत प्रेत और झाड़-फूड कर करके विश्वास में लेता था। भूत प्रेत के नाम से महिलाओं को डराता इस वजह से महिलाएं परिवार को नहीं बताती थी।

बीमारी ठीक करने के बहाने रुपए लेता था

पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों इलाके में छोटी-मोटी बीमारी होने पर यह सलीम बाबा गांवो में आता और सिरदर्द, पेटदर्द सहित बीमारियों को इलाज झाड़ फूंक करता। इसके बदले में महिलाओं से इसके बदले रुपए भी लेता था। गांवों से रुपए इकट्‌ठे करता था।

Click to listen highlighted text!