अभिनव न्यूज ( मोना कुमावत )
अणतपुरा॥ दुनियां की हर वस्तु गिरने के बाद टूट जाती है मगर वह कामयाबी ही है जो गिरकर उठने के बाद ही मिलती है. ऐसे ही कुछ कर के दिखाया चितावा, कुचामन सिटी नागौर के निवासी श्री रामलाल चोपड़ा के पुत्र रमेश चोपड़ा ने जिनका नर्सिंग अधिकारी पद पर ऑल इंडिया ओबीसी केटेगरी -45 रैंक से चयन होने पर आस पास गाँव में खुशी की लहर सी दौड़ी ।
जिनका ग्रामीणों सहित आसपास के लोगो ने नर्सिग अधिकारी बनने पर स्वागत किया। रमेश ने बताया की डयूटी नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, .शिलांग मेघालय मे हुई है।स्कूली शिक्षा अपने ननिहाल ग्राम उमाड़ा ( दाँतारामगढ़ ) से की है।रमेश ने कहा कि उसकी मेडिकल लाइन में जाकर लोगो की सेवा करने की इच्छा थी।
रमेश अपनी लगातार मेहनत से इस नौकरी से पहले भी दो बार नौकरी में सिलेक्श ले चुके है रमेश युवाओं को अपने विचारों में बताया मेहनत और लगन करनी पड़ती है। आपको अपना गोल हमेशा याद रखना चाहिए और हर गलती से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए। हार मान जाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा लेकिन अगर आप लगातार अपने लक्ष्य को पाने के लिए सजग है, तो आप एक ना एक दिन अपने सपने को साकार करने में सफल हो पाएंगे।
जीवन में सफलता या असफलता पाना उतनी बड़ी विजय नहीं है जितनी कि इनके रहस्य को समझकर चरणवार प्राप्त करना हैं। अपनी हार और गलतियां सबको मिलती है ज़िन्दगी में लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप थक कर बैठ जाओ और कड़ी मेहनत कर रहे है तो अपना गोल निश्चित रूप से एक ना एक दिन पा ही लेंगे। चलते रहिये, बस रुकना नहीं है