Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, बीकानेर से अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाने की तैयारी कर रहे हैं। यह देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय किया है। इससे रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी।

दरअसल, राममंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। समारोह में शामिल होने वाले लोगों को आवाजाही में परेशानी नहीं हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन 15 जनवरी से शुरू होगा। इन ट्रेनों को दो श्रेणी में बांटा गया है। पहली श्रेणी में उन ट्रेनों को शामिल किया गया है जो 15 से 25 जनवरी तक संचालित होंगी। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों के एक या दो फेरे संचालित होंगे। दूसरी श्रेणी में 7 ट्रेनों को शामिल किया गया है। ये ट्रेनें अप्रेल के शुरुआत तक दौड़ेंगी। जरूरत के मुताबिक इनके संचालन अवधि में भी विस्तार किया जा सकता है।

अयोध्या स्पेशल का किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होगा। रेलवे नियमों के अनुसार स्पेशल ट्रेन व सामान्य ट्रेन के किराए में करीब 30 फीसदी तक अंतर होता है।

Click to listen highlighted text!