Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

महिला पहलवानों के समर्थन मे रैली कर कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति को देंगे ज्ञापन- धर्मेंद्र गहलोत

अभिनव न्यूज
सिरोही।
पिछले लंबे समय से यौनशोषण/उत्पीड़न के विरोध में देश के लिए मैडल जितने वाली महिला पहलवानों द्वारा जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर न्याय की मांग लगातार की जा रही है लेकिन न्याय नहीं मिलने से राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के बैनर तले सोमवार, 22 मई 2023 को रैली सुबह 10 बजे पूराना बस स्टेण्ड, सुभाष उद्यान, सिरोही से अहिंसा सर्किल तक संपन्न होगी। जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।

शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री एंव जिला क्रीडा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि देश को मेडल दिलाने वाली महिला पहलवानों के साथ ज्यादती एंव गंभीर आरोपों पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही नहीं करना खेल जगत को शर्मसार करने जैसा है।

संगठन ने सिरोही जिले के समस्त जागरूक नागरिक एंव छात्र-छात्रा खिलाड़ी, खेलप्रेमी, शिक्षक, शा.शिक्षक, कोच, खेल संगठनों के पदाधिकारी एंव संदस्य, महिला संगठनों के पदाधिकारी एंव सदस्य, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एंव सदस्य, छात्र संगठनों के पदाधिकारी एंव सदस्य, व्यापार मंडल के पदाधिकारी एंव सदस्य, विभिन्न कर्मचारी एंव शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी एंव संदस्य,पार्टी संगठन के पदाधिकारी एंव सदस्य सरपंच संघ के पदाधिकारी एंव सदस्य, सम्मानिय पत्राकार बन्धु, पेन्शनर्स संगठन के पदाधिकारी एंव सदस्य, अधिकारीगण, नगर परिषद एंव नगरपालिका के पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि, जिले के समस्त सम्मानीय विधायकगण सहित समस्त सिरोही वासियों से भाग लेने का आहवान किया है। प्रत्येक नागरिक की सहभागिता देश की बेटियों को न्याय दिलाने में मददगार साबित होगी। तथा इस मार्मिक पल में आपकी सहभागिता देश की बेटियों को संबल प्रदानकर न्याय दिलवायेगी।

Click to listen highlighted text!