Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

23 घंटों से बेहोश राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर…

अभिनव टाइम्स । कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। दिल्ली एम्स के ICU में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। राजू के PRO गर्वित नारंग ने कहा, ‘शाम को डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पांस नहीं कर रहा है। उसमें हरकत नहीं है। 23 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया। अभी होश भी नहीं आया है। पल्स भी 60-65 के बीच है। राजू के हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था।’ वहीं गर्वित ने बताया कि राजू के छोटे भाई काजू का भी AIIMS में इलाज चल रहा है।

एम्स में भर्ती भाई को नहीं दी गई जानकारी राजू के भाई काजू श्रीवास्तव को एम्स में एडमिट कराया गया है। कान के नीचे गांठ का ऑपरेशन किया गया है। बीते 3 दिनों से वे एम्स में एडमिट हैं। लेकिन राजू श्रीवास्तव की सेहत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। राजू का इलाज एम्स में ही सेकेंड फ्लोर स्थित कार्डियक यूनिट के ICU में चल रहा है। वहीं काजू का थर्ड फ्लोर पर इलाज चल रहा है। परिवार के 2 बेटों के हॉस्पिटल में एडमिट होने से पूरे परिवार में उदासी का माहौल छाया हुआ है।

ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय हुआ था चेस्ट पेन
राजू के करीबी मकबूल निसार ने बताया कि वे होटल के जिम में सुबह वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। राजू ने 2014 में BJP ज्वॉइन की थी। 31 जुलाई तक वो लगातार शोज कर रहे थे, उनके आगे कई शहरों में शोज लाइन अप हैं।

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं राजू
राजू श्रीवास्तव अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। वे कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। सालों से राजू अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं। राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने अपना ये सपना पूरा भी किया। उन्होंने बतौर स्टेज परफॉर्मर अपने करियर की शुरुआत की थी।

Click to listen highlighted text!