Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

अस्पताल में भर्ती होने के बाद राजू श्रीवास्तव को नहीं आया होश, हालत बेहद नाजुक

अभिनव टाइम्स । मशहूर कॉमेडियन-एक्टर राजू श्रीवास्तव यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन चिकित्सा इकाई में वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ है. अस्पताल के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्टैंड-अप कॉमेडियन (58) को बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उन्हें होश नहीं आया है.’

कॉमेडियन का इलाज एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ नीतीश नाइक कर रहे हैं. शुक्रवार रात श्रीवास्तव के परिवार ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक बयान जारी कर कहा कि कॉमेडियन की हालत ‘स्थिर’ है. परिवार ने बयान में कहा, ‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं. सभी शुभचिंतकों को निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.’ परिवार ने लोगों से ‘किसी भी अफवाह अथवा गलत खबर पर ध्यान नहीं देने’ का भी अनुरोध किया. यहां एक होटल के जिम में व्यायाम के दौरान कॉमेडियन को दिल का दौरा पड़ा था.

राजू श्रीवास्तव के परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट
श्रीवास्तव के परिवार की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. डॉक्टर की टीम भी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका ख्याल रख रही है. आप सभी शुभचिंतकों को निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. सभी से अपील है कि फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान ना दें. कृपया राजू श्रीवास्तव जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.’

पीएम मोदी ने ली जानकारी
बता दें कि पीएम मोदी ने भी राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव से बात की. साथ ही हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया. प्रधानमंत्री से पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीवास्तव के परिवार से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Click to listen highlighted text!