Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

राजनाथ की पनडुब्बी यात्रा:रक्षा मंत्री ने कहा- समुद्र में नीचे कुछ घंटे बिताए…

अभिनव टाइम्स | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एक पनडुब्बी में समुद्री यात्रा की। सिंह ने ट्वीट किया, ‘आईएनएस खंडेरी’ में समुद्री यात्रा का अद्भुत और रोमांचकारी अनुभव रहा। रक्षा मंत्री ने कहा, समुद्र में नीचे कुछ घंटे बिताए और कलवरी श्रेणी की अत्याधुनिक पनडुब्बी की लड़ाकू क्षमताओं और आक्रामक ताकत को देखा। उन्होंने पानी के अंदर भारतीय नौसेना की क्षमताओं को प्रत्यक्ष देखने के बाद कहा कि वह भारत की सुरक्षा के प्रति अधिक आश्वस्त हैं।

सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना एक आधुनिक, प्रबल और विश्वसनीय बल है जो हर स्थिति में सतर्क, बहादुर और विजय पाने की क्षमता रखती है।

राजनाथ ने आईएनएस घड़ियाल पर तैनात नौसैनिकों से बात की


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीलंका में राहत सामग्री पहुंचाने के काम में लगे भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस घड़ियाल पर तैनात नौसैनिकों से अचानक बात की। रक्षामंत्री ने वीडियो कॉल कर नौसैनिकों के कामकाज की सराहना की। आईएनएस घड़ियाल अभी संकट से घिरे श्रीलंका के कोलंबो में तैनात है। वहां राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

Click to listen highlighted text!