अभिनव टाइम्स बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस बुधवार को आयोजित हुई।
जिला स्तर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेन्द्र सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, उपनिदेशक (पर्यटन) कृष्ण कुमार तथा कार्यवाहक खेल अधिकारी श्रवण भांभू मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने बताया कि 12 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के लिए जिले के 17 हजार 174 खिलाड़ी पंजीकृत हैं। सभी ब्लॉक क्षेत्रों में कुल 1 हजार 781 टीमें छह खेल स्पर्धाओं में भागीदारी निभाएंगी। अब तक 1 हजार 691 टीमें गठित कर दी गई हैं। शेष 90 टीमें गुरुवार तक बना दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि खेलों के लिए खेल मैदानों का चिन्हीकरण, रैफरी और अन्य स्टाफ की नियुक्ति, खेल सामग्री खरीद, खेल पोशाक वितरण, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन तथा राजकीय योजनाओं के प्रचार प्रचार से संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों का पूर्वाभ्यास गुरुवार से प्रारम्भ होगा।